सरफराज की इस हरकत से नाराज हुए अंपायर, रोहित-कोहली का फूटा गुस्सा

1 Nov 2024

Credit: Getty/PTI/BCCI

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जारी है.

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

मुकाबले के पहले दिन (1 नवंबर) बवाल भी देखने को मिला. इसके केंद्र में भारतीय फील्डर सरफराज खान थे.

जब वॉशिंगटन सुंदर ने रचिन रवींद्र को आउट किया तो सिली पॉइंट पर खड़े सरफराज ने बल्लेबाज को चिढ़ाया.

जब डेरिल मिचेल और विल यंग बल्लेबाजी कर रहे थे, तब भी सरफराज कीवी बल्लेबाजों को बार-बार कुछ कह रहे थे.

इस वाकये से डेरिल मिचेल खुश नहीं दिखे. न्यूजीलैंड की पारी में 32वें ओवर के बाद दोनों अंपायरों ने सरफराज खान से बातचीत की. 

इसी बीच कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी पास पहुंच गए और उन्हें अंपायर्स से बहस करते देखा गया. रोहित ने डेरिल मिचेल से भी बातचीत की.

मुंबई टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.

मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के.