1 Nov 2024
Credit: Getty/PTI
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जारी है.
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम पहले बैटिंग कर रही है. मुकाबले के लिए भारतीय टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला.
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ये मुकाबला खेलने नहीं उतरे. बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को मौका मिला.
बुमराह वायरल बीमारी के चलते इस मैच के लिए अनुपलब्ध थे. बीसीसीआई ने बुमराह को लेकर अपडेट शेयर किया.
बीसीसीआई ने लिखा, 'जसप्रीत बुमराह अपनी वायरल बीमारी से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं. वे मुंबई में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे.'
दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी और मिचेल सेंटनर इस मैच से बाहर रहे. मैट हेनरी और टिम साउदी इस मैच में खेलने उतरे.
मुंबई टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.
मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के.