20 OCT 2024
Credit: GETTY, SOCIAL MEDIA
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी में स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी.
बेंगलुरु में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार मिली. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारतीय जमीन पर 36 साल बाद कोई टेस्ट मैच जीता. न्यूजीलैंड ने पिछली बार 1988 में भारत को टेस्ट में मात दी थी.
पहले टेस्ट में मिली हार के चलते भारतीय टीम सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है. अब टीम इंडिया आने वाले दो टेस्ट मैचों में वापसी करने के लिए पूरा जोर लगाएगी. पिछले एक साल में ऐसे दो मौके आए, जब भारत ने पहला टेस्ट हारने के बाद सीरीज में वापसी की.
पिछले साल दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को पहले टेस्ट मैच में पारी और 32 रनों से हार मिली थी. इसके बाद भारत ने दूसरे मैच को 7 विकेट से जीतकर 1-1 से सीरीज ड्रॉ करवाया था.
इसके बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ घर पर पहला टेस्ट मैच 28 रनों से हारने के बाद सीरीज में जबरदस्त वापसी की. भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 4-1 से मात दी थी.
भारतीय क्रिकेट फैन्स को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया से ऐसे ही कमबैक की उम्मीद है. अब देखना होगा कि भारतीय टीम इस कारनामे को एक बार फिर से दोहरा पाती है या नहीं.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा.
सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 1 नवंबर से खेला जाएगा .