20 Oct 2024
Getty, AP, AFP, PTI, BCCI, Social Media
भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में हुआ, जिसके पांचवें दिन (20 अक्टूबर) कीवी टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की.
पहली पारी में भारतीय टीम 46 रनों पर सिमट गई थी. विराट कोहली, केएल राहुल समेत 5 बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके थे. गेंदबाज भी दोनों पारियों में नाकाम ही रहे.
मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अब इशारों में अपने खिलाड़ियों को वॉर्निंग दी है. उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों को पता है कि ये कहां खड़े हैं.
रोहित ने कहा- मैं वो शख्स नहीं हूं जो मैच के बाद ज्यादा बात करता हूं. इन खिलाड़ियों को पता है कि ये कहां खड़े हैं. हर किसी को टीम के बारे में पता है.
'मैं किसी को लेकर भी कुछ अलग बात नहीं करूंगा. जिसे भी टीम के भीतर मौका मिलेगा उसे खुद को साबित करना होगा. ये काफी अच्छा है कि कई खिलाड़ी अभी इंतजार कर रहे हैं.'
भारतीय कप्तान ने कहा- हमारे लिए ये दुख की बात थी कि शुभमन गिल इस मैच में नहीं थे. ऐसे में सरफराज को मौका मिला और उन्होंने कमाल दिखा दिया.
रोहित बोले- मैं इस टेस्ट के बारे में ज्यादा नहीं सोचूंगा. पहले 3 घंटों से आप किसी टीम को नहीं पहचान सकते. हमें टेस्ट में वापसी करने का रास्ता निकालना होगा.