09 Mar 2025
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को हुआ. इस मैच में कीवी ओपनर रचिन रवींद्र ने इतिहास रच दिया.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
स्पिन ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने फाइनल मुकाबले में 29 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली. इस दौरान 1 छक्का और 4 चौके जमाए.
फाइनल मुकाबले में रचिन फिफ्टी नहीं लगा सके, लेकिन उन्होंने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
रचिन चैम्पियंस ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने केन विलियमसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
रचिन ने मौजूदा सीजन के 4 मैचों में 263 रन बनाए. जबकि विलियमसन ने इससे पहले 2017 सीजन में न्यूजीलैंड के लिए 244 रन बनाए थे.
ओवरऑल एक चैम्पियंस ट्रॉफी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 2006-07 सीजन में 8 मैचों में 474 रन बनाए थे.