10 Mar 2025
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल 9 मार्च को हुआ, जिसमें भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
मैच में न्यूजीलैंड ने 252 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. भारत का यह तीसरा चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब है.
खिताब जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और बाकी खिलाड़ियों ने ट्रॉफी के साथ जमकर जश्न मनाया. इसके वीडियो भी वायरल हुए हैं.
ट्रॉफी जीतने के बाद परपंरागत तौर पर सभी प्लेयर्स को व्हाइट ब्लेजर भी पहनाई गई. इसी दौरान का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो में देख सकते हैं कि बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी स्पिनर कुलदीप यादव को ब्लेजर पहना रहे हैं. तभी ब्लेजर अटक जाती है और उसे पहनने में देरी हो जाती है.
यह देख पीछे अपनी बारी का इंतजार कर रहे कप्तान रोहित लाल-पीले हो जाते हैं. उनके गुस्से वाला वीडियो भी वायरल हुआ जिसे देख कोई भी हंसी नहीं रोक पाएगा.
वीडियो...