15 OCT 2024
Credit: Social Media
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की खेली जानी है. जिसका पहला मुकाबला 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में खेला जाएगा.
इस मैच से पहले टीम इंडिया बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में जमकर अभ्यास कर रही है.
अब इस मैच से पहले विराट कोहली की दरियादिली देखने को मिली है. कोहली ने एक खिलाड़ी को प्रैक्टिस के दौरान अपना बल्ला दिया है.
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपना बैट एक युवा खिलाड़ी को गिफ्ट किया है. विराट ने इस बैट पर ऑटोग्राफ भी दिया है.
विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी अपना बल्ला तेज गेंदबाज आकाश दीप को दिया था.
वहीं भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह को भी विराट कोहली अपना बल्ला दे चुके हैं.
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बुधवार 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में खेला जाएगा.