29 Oct 2024
Getty, AFP, AP, PTI, Social Media
भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड 2-0 से आगे है. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला एक नवंबर से वानखेड़े में खेला जाएगा.
इससे पहले भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन तीसरे टेस्ट के लिए मुंबई नहीं आएंगे.
यानी विलियमसन तीसरे टेस्ट से बाहर रहेंगे. हालांकि उन्होंने शुरुआती दोनों मैच भी नहीं खेले थे. विलियमसन के आने से कीवी टीम और भी ज्यादा मजबूत हो जाती है.
विलियमसन कमर की चोट से उबरने के लिए न्यूजीलैंड में ही रहेंगे. वो अब सीधे इंग्लैंड के खिलाफ 28 नवंबर से शुरू होने जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में ही उतरेंगे.
न्यूजीलैंड टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा- केन विलियमसन में अच्छे संकेत दिख रहे हैं, मगर वो उड़ान भरने और हमारे साथ जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हैं.
स्टीड ने कहा- चीजें सही नजर आ रही हैं. उनके लिए अच्छा यही होगी कि वे न्यूजीलैंड में ही रहें. रिहैब के आखिरी दौर पर ध्यान दें, ताकि इंग्लैंड के खिलाफ तैयार रहें.
बता दें कि न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार कोई टेस्ट सीरीज जीती. आखिरी टेस्ट शुक्रवार से मुंबई में होगा, जिसे जीतकर भारतीय टीम लाज बचाना चाहेगी.