भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर... चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ ये कीवी गेंदबाज

18 Feb 2025

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज कल (19 फरवरी) होने वाला है. टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को होगा.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. मगर इससे पहले ही टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है.

न्‍यूजीलैंड के स्‍टार तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्‍युसन पैर की चोट के कारण चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह काइल जेमिसन को स्‍क्‍वॉड में शामिल किया गया है.

फर्ग्‍युसन का बाहर होना कीवी टीम के लिए झटका है, लेकिन भारत के लिए अच्छी ही खबर है. बता दें कि भारतीय टीम और न्यूजीलैंड एक ही ग्रुप में हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के बाद भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होगा. यह मैच 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा.

इसके बाद भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी यानी तीसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेलेगी. यह मैच 2 मार्च को होगा. कीवी टीम भारत के लिए एक मुश्किल चुनौती रहेगी.