इस अंग्रेज ने उड़ाया भारतीय टीम के 46 रनों का मजाक... फैन्स ने कर दी बोलती बंद

17 Oct 2024

Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस समय न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेल रही है.

भारतीय टीम पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम 92 सालों के टेस्ट इतिहास में पहली बार अपने घर में सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट हुई.

इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारतीय टीम का मजाक उड़ाया है. इस पर भारतीय फैन्स ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब देते हुए बोलती बंद कर दी.

वॉन ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए कहा- भारतीय प्रशंसकों इसके अच्‍छे पहलू की तरफ देखो, कम से कम आप 36 पार तो कर गए.

इस पर एक भारतीय फैन ने मजेदार जवाब दिया. उसने कहा- चिंता मत करो. हम अभी भी ICC वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैम्पियनशिप फाइनल खेल रहे होंगे. 

एक यूजर ने वॉन की पोस्‍ट पर कमेंट करते हुए कहा- कमेंट करने से पहले शर्म करो. इंग्लैंड की टीम 2019 के बाद से हमारे खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है.

दूसरे यूजर ने माइकल वॉन से ऐसा सवाल किया, जिसका जवाब शायद वो देना नहीं चाहेंगे. यूजर ने पूछा- वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैम्पियनशिप की पॉइंट टेबल में इंग्‍लैंड कहां है?