20 Oct 2024
Getty, AP, AFP, PTI, BCCI, Social Media
भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में हुआ, जिसके पांचवें दिन (20 अक्टूबर) कीवी टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की.
इस हार के बाद भारतीय टीम को एक धांसू खुशखबरी मिली. चोट से ठीक होकर वापसी की तैयारी कर रहे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मैदान पर लौटे हैं.
भारत की हार के बाद शमी की गेंदबाजी के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. शमी चोट के कारण न्यूजीलैंड सीरीज में नहीं खेल सके हैं.
शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद से ही मैदान से दूर हैं. उनके टखने की सर्जरी भी हुई थी. फिलहाल, वो मैच फिटनेस हासिल करने की राह पर है.
शमी बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में बॉलिंग करते हुए नजर आए. उन्होंने नेट्स में अभिषेक नायर को गेंदबाज की. शमी ऑस्ट्रेलिया सीरीज से वापसी कर सकते हैं.
बेंगलुरु टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शमी की फिटनेस पर संदेह जताया था. उन्होंने कहा था वो अनफिट शमी को ऑस्ट्रेलिया नहीं ले जाना चाहते.
हालांकि, मैदान पर शमी को पूरी ताकत के साथ गेंदबाजी करते देख फैन्स खुश हैं. साथ ही शमी की मैदान पर जल्द ही वापसी की उम्मीद करने लगे हैं.
वीडियो...