टीम इंडिया को नहीं मिलेगी दिवाली की छुट्टी... वानखेड़े टेस्ट के लिए गंभीर का स्पेशल प्लान!

27 OCT 2024

Credit: Getty/PTI/BCCI

भारतीय टीम को पुणे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 113 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा.

इस हार के चलते भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी गंवा दी.

अब दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 नवंबर से मुंबई के वाखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

तीसरे टेस्ट के लिए हेड कोच गौतम गंभीर स्पेशल बनाया है. मैनेजेमेंट ने साफ कर दिया है कि खिलाड़ियों को 30 और 31 अक्टूबर को प्रैक्टिस सेशन के लिए उपलब्ध रहना होगा.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में इस बात की जानकार सामने आई है. 31 अक्टूबर के दिन दिवाली का त्योहार भी पड़ रहा है. 

एक सूत्र ने बताया, 'टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों को 30 और 31 अक्टूबर को अभ्यास के लिए उपस्थित रहने को कहा है. यह अनिवार्य है और कोई भी इसे छोड़ नहीं सकता.'    

सीनियर्स प्लेयर और तेज गेंदबाज आमतौर पर कुछ अभ्यास सत्रों से दूर रहते हैं, लेकिन अब टीम मैनेजमेंट लगातार दो हार के बाद कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है.

वैसे भी WTC फाइनल के लिए क्वालिफिकेशन की संभावनाओं को बेहतर बनाने के लिए भारत को वानखेड़े टेस्ट में जीत की सख्त दरकार है.

चूंकि टेस्ट मैच जल्दी खत्म हो गया था, ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल अपनी फैमिली के साथ टाइम बिताने के लिए मुंबई रवाना हो गए थे. अब खिलाड़ी दो दिन के ब्रेक के बाद मुंबई में इकट्ठा होंगे.