जडेजा ने ये क्या किया... पंत को कर दिया चोटिल, लड़खड़ाते हुए मैच से बाहर

17 Oct 2024

Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस समय न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेल रही है.

भारतीय टीम पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम 92 सालों के टेस्ट इतिहास में पहली बार अपने घर में सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट हुई.

फिलहाल, मैच में न्यूजीलैंड टीम अपनी पहली पारी खेल रही है. इसी दौरान भारतीय टीम और उनके फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई.

दरअसल, स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए. यह घटना न्यूजीलैंड की पारी के दौरान 37वें ओवर में हुई.

स्पिनर रवींद्र जडेजा की स्पिन गेंद को बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे समझ नहीं सके और चूक गए. यह बॉल सीधे पंत के घुटने में जाकर लगी और वो मैदान पर ही गिर गए.

मेडिकल टीम ने मैदान पर पंत का इलाज किया, फिर वो लड़खड़ाते हुए बाहर ही चले गए. पंत की जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करने मैदान में आए.

बेंगलुरु टेस्ट में भारतीय प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.