गंभीर और रोहित के बीच मतभेद... न्यूजीलैंड टेस्ट से पहले बयानबाजी में टकराव

15 Oct 2024

Getty, AFP, AP, Social Media

भारतीय टीम अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहला मैच कल (16 अक्टूबर) से बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.

इससे एक दिन पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसी बात कही, जिससे कोच गौतम गंभीर के साथ उनका मतभेद समझा जा रहा है.

दरअसल, एक दिन पहले ही गंभीर ने गेंदबाजों की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि गेंदबाज ही किसी टीम को विजेता बनाते हैं. बल्लेबाज केवल मैच बना सकते हैं.

कोच ने कहा था, 'अगर बल्लेबाज 1000 रन बनाते हैं तो कोई गारंटी नहीं है कि कोई टीम टेस्ट मैच जीतेगी लेकिन अगर गेंदबाज 20 विकेट लेते हैं तो 99 फीसदी गारंटी है कि हम मैच जीतेंगे.'

अब रोहित ने कहा- जीत के लिए आपको बल्लेबाज भी चाहिए जो रन बना सके. इसलिए सब कुछ चाहिए होता है. ऐसा नहीं है कि केवल गेंदबाजों से ही काम चलता है.

'बल्लेबाज भी चाहिए होते हैं. टीम में 11 मजबूत खिलाड़ी होने चाहिए, यह सबसे जरूरी बात है. बल्लेबाजों के रन बनाने से गेंदबाजों को अपनी मर्जी के हिसाब से बॉलिंग करने की छूट मिलती है.'

'अगर आप दूसरी तरह से देखेंगे तो ऐसे गेंदबाज चाहिए जो आपको विकेट दिलाएं जिससे कि बल्लेबाज रन बना सकें और मैच जिता पाएं. इसलिए आपको दोनों के कॉम्बिनेशन की जरूरत है.'