ऋषभ पंत के जिस पैर की हुई थी सर्जरी, उसी में लगी गंभीर चोट, रोहित ने बताया हाल

17 Oct 2024

Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस समय न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेल रही है.

भारतीय टीम पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम 92 सालों के टेस्ट इतिहास में पहली बार अपने घर में सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट हुई.

मैच के दौरान स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए. यह घटना न्यूजीलैंड की पारी के दौरान 37वें ओवर में हुई.

स्पिनर रवींद्र जडेजा की स्पिन गेंद को बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे समझ नहीं सके और चूक गए. यह बॉल सीधे पंत के घुटने में जाकर लगी और वो मैदान पर ही गिर गए.

मेडिकल टीम ने मैदान पर पंत का इलाज किया, फिर वो लड़खड़ाते हुए बाहर ही चले गए. पंत की जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करने मैदान में आए.

मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- दुर्भाग्य से गेंद सीधे घुटने में लगी. जहां उसकी सर्जरी हुई थी. इसलिए उस पर सूजन आ गई है.

कप्तान ने कहा- अभी मांसपेशियां थोड़ी नरम हैं. हम और ऋषभ कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहते थे. इसी कारण उन्हें आराम कराया गया.

'इसी पैर में उसकी बड़ी सर्जरी हुई थी. उम्मीद है कि आज रात (17 अक्टूबर) को वो रिकवर होगा और उसे तीसरे दिन मैदान पर देख सकेंगे.'