सरफराज का कॉन्फिडेंस देख कोहली-रोहित भी हिले... अंपायर को पलटना पड़ा फैसला

24 Oct 2024

Getty, AFP, PTI, AP, BCCI, Social Media

भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में गुरुवार (24 अक्टूबर) से खेला जा रहा है. सीरीज में कीवी टीम 1-0 से आगे है.

पुणे टेस्ट मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड टीम पहली पारी में 259 रनों पर सिमट गई. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 1 विकेट गंवाकर 16 रन बना लिए हैं.

मैच में भारतीय फील्डिंग के दौरान ऐसा भी वाकया देखने को मिला, जब सरफराज खान ने अपना तगड़ा कॉन्फिडेंस दिखाया, जिसे देख विराट कोहली और रोहित शर्मा भी हिल गए.

दरअसल, पारी के 23वें ओवर की आखिरी बॉल अश्विन ने बल्लेबाज विल यंग के लेग साइड में डाली. मगर बैट का किनारा लगकर बॉल विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों में गई.

भारतीय प्लेयर्स ने कैच आउट की अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉट आउट दिया. तब स्ट्राइकर के ठीक पास फ्लोटिंग डाउन लेग में फील्डिंग कर रहे सरफराज खान ने कुछ आवाज सुनी.

सरफराज ने तुरंत रोहित को DRS लेने के लिए मनाया. उन्होंने पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कहा कि कुछ आवाज सुनी है. सरफराज का कॉन्फिडेंस देख रोहित और कोहली भी मामला समझ गए.

रोहित ने तुरंत DRS लिया और थर्ड अंपायर ने देखा कि सच में बल्ले का किनारा लेकर बॉल गई थी. ऐसे में अंपायर ने विल यंग को कैच आउट करार दिया और सरफराज सच साबित हुए.

वीडियो...