न्यूजीलैंड के कप्तान ने कही ऐसी बात... रोहित शर्मा पकड़ लेंगे सिर, किस्मत को भी कोसेंगे

20 Oct 2024

Getty, AP, AFP, PTI, BCCI, Social Media

भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में हुआ, जिसके पांचवें दिन (20 अक्टूबर) कीवी टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जिसके बाद टीम 46 रनों पर सिमट गई थी. रोहित ने अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी.

मैच के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने ऐसी बात कही, जिसे सुनकर रोहित सिर पकड़ लेंगे और किस्मत को भी कोस सकते हैं कि आखिर वो टॉस क्यों नहीं हार गए.

दरअसल, लैथम ने कहा कि यदि वो टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी का फैसला ही करते. यदि ऐसा होता तो न्यूजीलैंड की दुर्दशा होती और भारत मैच जीत सकता था.

टॉम लैथम ने कहा- मेरा मानना है कि हम भी पहले बल्लेबाजी (टॉस जीतते तो) के लिए जा सकते थे. आखिरकार अच्छा ही हुआ कि हम टॉस हार गए.

उन्होंने कहा- हमने लंबे समय तक (दोनों पारियों में) शानदार गेंदबाजी की और नतीजा अच्छा आया. पहली दोनों पारियों ने हमारे लिए मैच बना दिया था.'

लैथम ने कहा- भारत तीसरी पारी में वापसी कर सकता था, लेकिन गेंदबाजों ने नई गेंद लेकर दमदार वापसी कराई और मैच का नतीजा जीत के साथ निकला.

कीवी टीम के कप्तान ने आगे कहा- हम जानते हैं कि भारत अपने घर में बेहतरीन टीम है. रचिन रवींद्र और टिम साउदी की पार्टनरशिप ने हमें मैच में आगे बढ़ाया.