14 OCT 2024
Credit: GETTY BCCI / SOCIAL MEDIA
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाने वाली है. जिसका पहला मैच 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
इस मैच से पहले भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने गेंदबाजों की तारीफ की है. जिसे सुनकर बल्लेबाजों को झटका लग सकता है. जबकि गंभीर खुद भी अपने करियर में एक बल्लेबाज रहे हैं.
गंभीर ने कहा कि पिछले कुछ सालों में गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में महफिल लूटी है. जहां बल्लेबाज इस फॉर्मेट में लंबे समय तक क्रीज पर बल्लेबाजी करके सुर्खियों में आ जाते हैं.
दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट से पहले गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि गेंदबाज ही आपको मैच और टूर्नामेंट जिताते हैं.
गंभीर ने कहा, 'वह युग बीत चुका जब सिर्फ बल्लेबाजों की चलती थी. यह एक नया युग है जो गेंदबाजों के नाम है. बल्लेबाज ही मैच बनाते हैं, हमें बल्लेबाजों के प्रति इस सोच को खत्म करने की जरूरत है.'
उन्होंने आगे कहा, 'अगर कोई बल्लेबाज 1 हजार रन भी बना लेता है, तो जीत की गारंटी नहीं होती. लेकिन अगर कोई गेंदबाज 20 विकेट ले लेता है, तो 99% गारंटी है कि हम टेस्ट मैच जीतेंगे.'
आगे कहा, 'टेस्ट मैच हो या कोई और फॉर्मेट गेंदबाज ही आपको मैच और टूर्नामेंट जिताते हैं. आज के समय में हम गेंदबाजों से ज्यादा बल्लेबाजों की बात करते हैं. मुझे उम्मीद है कि लोगों का माइंडसेट बदलेगा.'