18 OCT 2024
Credit: GETTY, SOCIAL MEDIA
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला जा रहा है.
टीम इंडिया ने पहली पारी में 46 रन बनाए. वहीं न्यूजीलैंड की ओर से कीवी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने शतक जड़ दिया. रचिन ने 134 रनों की पारी खेली. जिसमें 13 चौके और 4 छक्के शामिल थे.
रचिन रवींद्र ने बेंगलुरु में चल रहे पहले टेस्ट में 124 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रवींद्र भारतीय मूल के ही हैं. रचिन के दादा- दादी आज भी बेंगलुरु में ही रहते हैं. वर्ल्ड कप 2023 के दौरान वह अपनी फैमिली से मिले भी थे.
रचिन ने वर्ल्ड कप 2023 में भी बेंगलुरु के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा थी. जहां उन्होंने 94 गेंदों में 108 रनों की पारी खेली थी.
बेंगलुरु में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराश किया और पहली पारी में सिर्फ 46 रन बनाए.
दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने बेंगलुरु में दूसरी पारी में कमाल का खेल दिखाया.