टीम इंडिया की बढ़ेगी टेंशन, पुणे टेस्ट के लिए NZ टीम में लौटेगा ये दिग्गज!

20 OCT 2024

Credit: Getty/PTI/BCCI

भारतीय टीम को बेंगलुरु टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

अब दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर (गुरुवार) से पुणे में खेला जाएगा.

पुणे टेस्ट मैच में भारत के लिए जीत हासिल करना काफी जरूरी होगा. भारत पिछली गलतियों से सबक लेकर इस मैच में उतरेगा.

पुणे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड के लिए अच्छी खबर है. पूर्व कप्तान केन विलियमसन यह मुकाबला खेलते नजर आ सकते हैं.

विलियमसन कमर में तकलीफ के चलते पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे. अब उनके कीवी टीम से जुड़ने की संभावना है.

बता दें कि विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 

उन्होंने अब तक 104 टेस्ट मैचों में 54.48 के एवरेज से 8881 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 32 शतक और 35 अर्धशतक निकले.

विलियमसन के आने से न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी को और मजबूती मिलेगी, वहीं भारत की परेशानी बढ़ेगी. उनका विकेट भारतीय टीम के लिए काफी अहम होगा.

न्यूजीलैंड की टीम: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), मार्क चेपमैन, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओरोर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, केन विलियमसन और विल यंग.