रोहित के सपोर्ट में उतरे टीम इंडिया के गब्बर, बोले- एक अच्छा कप्तान...

28 OCT 2024

Credit: BCCI/Getty

भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट में 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

इस हार के चलते भारत ने टेस्ट सीरीज भी गंवा दी. सीरीज गंवाने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं.

साथ ही रोहित की फॉर्म पर भी सवालिया निशान लगा है. वह 8 टेस्ट पारियों में सिर्फ दो बार डबल डिजिट में पहुंचे.

अब टीम इंडिया पूर्व ओपनर शिखर धवन ने रोहित का सपोर्ट किया है. धवन का मानना है कि एक अच्छा कप्तान सिर्फ जीत या हार से नहीं बनता है.

गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन ने कहा कि सिर्फ एक सीरीज हारने के बाद रोहित पर सवाल उठाना ठीक नहीं है.

धवन ने इंडिया टुडे से कहा, 'आप जिस प्रेशर की बात कर रहे हैं, वह हम महसूस नहीं करते. गेम में प्रेशर होता है, लेकिन हम हार या जीत पर ध्यान नहीं देते जो खेल का हिस्सा है.'

धवन ने अपने दोस्त का बचाव करते हुए कहा, 'एक क्रिकेटर के तौर पर हम ऐसा नहीं सोचते. रोहित एक बेहतरीन कप्तान हैं. यह सिर्फ हार-जीत की बात नहीं है. टीम का अपने कप्तान से जुड़ाव रहता है और टीम के लोग उन्हें कितना सम्मान करते हैं.'

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.