21 OT 2024
Credit: Getty/Instagram
भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट मैच में 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी.
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को 107 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया.
देखा जाए तो भारतीय टीम 36 साल बाद न्यूजीलैंड से अपने घर में टेस्ट मैच हारी है. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा.
बेंगलुरु टेस्ट मैच की समाप्ति के तुरंत बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मुंबई लौट आए.
यहां कोहली अपनी पत्नी अनुष्का संग भजन-कीर्तन अटेंड करने पहुंचे. इससे जुड़ी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
यह भजन-कीर्तन फेमस अमेरिकी गायक कृष्णा दास ने आयोजित किए थे. वह भक्ति गीतों के लिए पहचाने जाते हैं.
बेंगलुरु टेस्ट में विराट कोहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके थे. वहीं दूसरी इनिंग्स में उन्होंने 70 रन बनाए.
कोहली ने बेंगलुरु टेस्ट मैच में तीसरे नंबर पर बैटिंग की थी. कोहली ने तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए पहली बार टेस्ट में अर्धशतकीय पारी खेली.