वर्ल्ड कप जीतने के 4 दिन बाद ही न्यूजीलैंड की मिट्टी पलीद... भारतीय टीम ने बुरी तरह रौंदा

24 Oct 2024

Getty, AFP, PTI, AP, BCCI, Social Media

न्यूजीलैंड की महिला टीम 20 अक्टूबर 2024 को ही टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था. यह टीम फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार चैम्पियन बनी थी.

खिताब जीतकर न्यूजीलैंड टीम भारत दौरे पर आई, जहां उसने गुरुवार (24 अक्टूबर) को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला.

मैच में दीप्ति शर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन के बदौलत भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप खिताब जीतने के 4 दिन बाद ही कीवी टीम को रौंद दिया. उसे 59 रनों के अंतर से हराया.

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 227 रन ठोके. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 40.4 ओवरों में 168 रन पर ही ढेर हो गई.

भारतीय टीम के लिए तेजल हसबनीस ने 42 और दीप्ति ने 41 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से एमेलिया केर ने सबसे ज्यादा 4 और जेस केर ने 3 विकेट लिए.

वर्ल्ड चैम्पियन टीम न्यूजीलैंड के लिए ब्रूक हल्लिडे ने सबसे ज्यादा 39 और मैडी ग्रीन ने 31 रन बनाए. भारतीय गेंदबाजों में राधा यादव ने 3 और साइमा ठाकुर ने 2 विकेट लिए.