4 Oct 2024
Credit: ICC/Getty
आईसीसी वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 58 रनों से जीत हासिल की.
इस मुकाबले के दौरान बवाल भी हुआ, जब रनआउट होने के बाद एमेलिया केर को वापस बैटिंग करने के लिए बुला लिया गया.
यह घटना न्यूजीलैंड की पारी के 14वें ओवर में हुई. दीप्ति शर्मा के उस ओवर की आखिरी गेंद पर एमेलिया केर ने पहले एक रन लिया.
इसी बीच अंपायर ने ओवर समाप्त कर दिया, यह संकेत देते हुए कि गेंद अब डेड हो चुकी है. लेकिन तभी केर और सोफी डिवाइन दूसरे रन के लिए भी दौड़ पड़ीं.
ऐसे में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने कीपर एंड पर थ्रो किया. एमेलिया केर क्रीज से दूर थीं और वो पवेलियन लौटने लगीं. हालांकि इसी बीच मैदानी अंपायरों ने चौंकाने वाला निर्णय लेते हुए केर को वापस बुला लिया.
अंपायर का मानना था कि पहले रन के बाद ही गेंद डेड हो चुकी थी. अंपायर के इस निर्णय से कप्तान हरमनप्रीत कौर काफी नाराज दिखीं. हरमन ने अंपायर्स से काफी देर तक बहस किया.
वैसे अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि यदि एक रन के बाद ही गेंद को डेड करार दिया गया तो अगले ओवर की पहली गेंद पर केर को स्ट्राइक पर रहना चाहिए था, लेकिन 15वें ओवर की पहली गेंद का सामना सोफी डिवाइन ने किया.
अंपायर को ओवर समाप्त करने से पहले हरमनप्रीत कौर के थ्रो खत्म करने का इंतजार करना चाहिए था. इससे केर के आउट होने या न होने का अधिक सटीक आकलन हो पाता.
हालांकि, एमेलिया केर इस मौके का फायदा नहीं उठा पाईं और वो अपनी अगली ही गेंद पर आउट हो गईं. केर को 13 रनों के निजी स्कोर पर रेणुका सिंह ने चलता कर दिया.