15 Nov 2024
Getty, PTI, AFP, AP, Social Media
अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में चैम्पियंस ट्रॉफी होनी है, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है.
इस खबर के बाद से ही पाकिस्तानी क्रिकेटर और फैन्स काफी बौखलाए से नजर आ रहे हैं. इसी बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद ने भारत के खिलाफ जहर उगला है.
अहमद शहजाद ने जियो न्यूज चैनल पर कहा कि भारत हमेशा से ही पाकिस्तान को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाता आया है. मगर इस बार तो उसने हद ही पार कर दी है.
इस दौरान शो में पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ और सिकंदर बख्त भी मौजूद थे. इस दौरान शहजाद ने कहा- अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को अपना स्टांस क्लियर करना पड़ेगा.
शहजाद ने कहा- हम जानते हैं कि भारत लंबे समय से झूठे वादे कर रहा है. जब भी वो अच्छा खेलते हैं हम उनकी तारीफ करते हैं, क्योंकि वो इसके हकदार भी हैं.
शहजाद बोले- जहां तक इस मामले (पाकिस्तान आने) की बात है. भारत लंबे समय से झूठ बोल रहा है. पिछली दफा भी हमने इन चीजों पर समझौता किया.
उन्होंने कहा- पाकिस्तान को जब भी इस तरह की चीजें मिलतीं (टूर्नामेंट की मेजबानी) तो वो कोशिश करता था कि फाइनेंशियली डेमेज करे. इस बार तो उन्होंने हद ही पार कर दी है.
शहजाद बोले- पाकिस्तान को मजबूत कदम उठाना पड़ेगा. अगर भारत नहीं आता है, तो ना आए. अब बहुत हो गया है. हमने पहले भी कहा है कि खेल को राजनीति से दूर रखा जाए.