आज मिलेगा भारत-पाकिस्तान मैच का पूरा रोमांच, बार‍िश हुई भी तो टेंशन नहीं... 

10 September 2023

Credit: GETTy/Social media

भारत और पाकिस्तान के बीच आज (10 स‍ितंबर) होने वाले एशिया कप सुपर 4 मुकाबले को लेकर मौसम से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है. 

फिलहाल अभी मौसम ठीक है, कोई बार‍िश की संभावना नहीं हैं. ऐसे में भारत और पाकिस्तान का सुपर फोर मैच आज न‍िर्धार‍ित तीन बजे से हो सकेगा. 

इससे पूर्व दोनों टीमों के बीच ग्रुप स्टेज का 2 स‍ितंबर को खेला गया मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था. 

फैन्स के लिए एक राहत ये है कि भले ही रविवार को अगर मौसम की खराबी और बार‍िश की वजह से खेल संभव न हो पाए तो भी 11 सितंबर को एक रिजर्व डे है. 

वहीं पिछले तीन दिनों से कोलंबो में बारिश नहीं हुई है. सूरज भी अपनी चमक बिखेर रहा है. 

एक दिन पहले यानी 9 सितंबर को ही श्रीलंका और बांग्लादेश का मुकाबला इस मैदान पर हुआ है. 

यह मैच पूरा हुआ और इस पर बारिश का जरा भी असर नहीं हुआ. ऐसे में भारत-पाकिस्तान मैच के भी पूरे होने की पूरी संभावना है.

इससे पहले भारत का नेपाल संग खेला गया मैच भी बारिश के कारण प्रभाव‍ित हुआ था. 

एश‍िया कप का फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा, अभी सुपर फोर के मुकाबले चल रहे हैं.