भारत और पाकिस्तान मुकाबले से पहले शाहिद आफरीदी ने टीम इंडिया की मदद की है. उन्होंने पाकिस्तान को हराने के लिए गुरुमंत्र दिया है.
शाहिद आफरीदी ने बताया कि पाकिस्तान को कैसे हराया जा सकता है? उन्होंने सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ क्या करना होगा... ये राज खोल दिया है.
पाकिस्तान के समा टीवी और आज तक के साथ ज्वाइंट शो पर बातचीत के दौरान आफरीदीन ने इस गेमप्लान के बारे में बताया.
आफरीदी बोले, 'पाकिस्तानी पेसर्स को अगर भारतीय बल्लेबाज चढ़कर खेलें तो पाकिस्तानी टीम टीम बैकफुट पर आ जाएगी.'
बूम बूम आफरीदी ने कहा कि, भारत को अटैकिंग क्रिकेट खेलनी होगी और पाकिस्तानी गेंदबाजों को मजबूर करना होगा कि वो अपनी लाइन लेंथ बदलें.
इस दौरान आफरीदी ने बताया कि वीरेंद्र सहवाग भी इसी तरह से करते थे. सहवाग पहली गेंद से हमला करते थे.
दरअसल, आफरीदी का कहना था कि शुरुआत से ही पाकिस्तान पर अटैक करना होगा.