19 Jan 2025
अगले महीने पाकिस्तान और UAE की मेजबानी में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 8 में से 7 देशों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. टीम ऐलान की डेडलाइन 12 जनवरी थी.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
भारत और पाकिस्तान को छोड़कर 6 टीमों ने डेडलाइन से पहले स्क्वॉड का ऐलान कर दिया था. BCCI ने 18 जनवरी को ही 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है.
इससे पहले अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. अब पाकिस्तान के स्क्वॉड का इंतजार है.
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) सिर्फ एक प्लेयर के चक्कर में टीम का ऐलान नहीं कर पा रहा है. यह प्लेयर टॉप ऑर्डर बल्लेबाज सईम अयूब हैं.
अयूब चोटिल हैं. साउथ अफ्रीकी दौरे पर फील्डिंग के दौरान उनका टखना मुड़ गया था. PCB ने अयूब को लंदन भेज दिया. जहां उन्होंने सर्जन से अपनी चोट की जांच कराई.
लंदन के दो मशहूर ऑर्थो सर्जन डॉक्टर डेविड रेडफर्न और लकी जेयासीलान ने अयूब की जांच की. बोर्ड चाहता है कि अयूब चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए फिट हो जाएं.
चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तानी टीम अपना पहला मैच 19 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. अयूब टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.
अयूब अभी जबरदस्त फॉर्म में हैं. 9 वनडे मैचों में उन्होंने 64.37 की औसत से 515 रन बनाए. उन्होंने पिछले साल नवंबर में ही वनडे में डेब्यू किया था.
अयूब ने पिछला वनडे मैच दिसंबर 2024 में खेला था. वो करीब डेढ़ महीने में पिछली 5 पारियों में 3 शतक लगा चुके हैं.