23 FEB 2025
पाकिस्तान टीम के महागुरु यानी कोच आकिब जावेद ने चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पहले एक बड़ा बयान दिया है.
Credit: AP, PTI, Getty, ICC
फखर जमां चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं, ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी पर आकिब जावेद का बयान आया. आकिब ने कहा हम एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रह सकते.
फखर चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए और वह चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकिब जावेद ने कहा- इसमें कोई संदेह नहीं है कि फखर एक मैच विजेता खिलाड़ी है.
दुबई में दोनों ही बार भारतीय टीम इससे पहले दो बार एशिया कप 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे खेली, दोनों ही बार जीत मिली है.
चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान पांच बार आमने-सामने हुए हैं, जहां पाकिस्तान भारतीय टीम को तीन बार हराकर बढ़त हासिल किए हुए है.
वनडे के ओवरऑल आंकड़ों में पाकिस्तान की टीम भारत से काफी आगे है. दोनों देशों के बीच कुल 135 वनडे खेले हैं. 57 बार भारत और 73 बार पाकिस्तान जीता. 5 मैचों का रिजल्ट नहीं निकल पाया.