22 FEB 2025
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार (23 फरवरी) को हाई वोल्टेज मुकाबला होगा.
Credit: AP, PTI, Getty, ICC
दोनों ही देशों का यह टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला होगा, जो दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
आफरीदी ने जियोहॉटस्टार पर पाकिस्तानी टीम को कमजोर कहा, उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम पर भारी पड़ेगी.
शाहिद आफरीदी का मानना है कि पाकिस्तान की तुलना में भारत के पास टीम में ज्यादा मैच विनर खिलाड़ी हैं.
आफरीदी ने कहा- लंबे समय से हम खिलाड़ियों को मौके दे रहे हैं, लेकिन कोई भी लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया.
कुछ खिलाड़ियों ने कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन हमारे पास ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो एक साल, दो साल या 50-60 मैचों तक अपना प्रदर्शन बरकरार रख पाए हों.
आफरीदी ने जियो हॉटस्टार पर कहा- भारत की तुलना में हम थोड़े कमजोर हैं, जबकि भारत काफी मजबूत है, टीम का सामूहिक प्रदर्शन शानदार है, चाहें वो बल्लेबाज हों, गेंदबाज हों या स्पिनर - सभी का योगदान महत्वपूर्ण है.
चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान पांच बार आमने-सामने हुए हैं, जहां मेन इन ग्रीन ने टीम इंडिया को तीन बार हराकर बढ़त हासिल की है.
उनकी जीत 2004 में इंग्लैंड, 2009 में साउथ अफ्रीका और 2017 में लंदन के द ओवल में हुए फाइनल में आई थी.