23 Feb 2025
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार (23 फरवरी) को भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला गया, जिसमें भारत 6 विकेट से जीता.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
मैच में पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया. इसके बाद गिरते-पढ़ते भारतीय टीम के सामने 242 रनों का टारगेट सेट किया.
मैच के दौरान एक समय तनातनी की स्थिति भी बन गई थी, जब पाकिस्तान के बल्लेबाज रिजवान और भारतीय पेसर हर्षित राणा के बीच टक्कर हुई.
दरअसल, बैटिंग के दौरान रिजवान ने ही ये हरकत की थी. रन दौड़ने के दौरान उन्होंने गेंदबाज हर्षित के कंधे को टक्कर मार दी थी.
इस पर हर्षित राणा कुछ कहते नजर आए, क्योंकि इसमें उनकी गलती नहीं थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
कंधा टकराने के बाद हर्षित और रिजवान एकदूसरे को घूरते नजर आए. हालांकि इसके बाद उनके बीच कोई विवाद नहीं हुआ और दोनों अपने काम में लग गए.
वीडियो...