26 Nov 2024
Credit: Credit Name
पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल और वेन्यू को लेकर अब तक कुछ साफ नहीं हो पाया है.
इस बीच आजतक को एक अहम जानकारी मिली है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) इस टूर्नामेंट को लेकर एक अहम बैठक कर सकती है.
यह बैठक शुक्रवार (29 नवंबर) को हो सकती है. इस मीटिंग में मैच शेड्यूल को लेकर अहम फैसला लिया जा सकता है. फिर इसका ऐलान हो सकता है.
इसी बैठक में तय किया जाएगा कि चैम्पियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल के तहत कराया जाएगा या नहीं. या फिर उसे दूसरे देश में शिफ्ट किया जा सकता है.
इस मीटिंग में जितने भी बोर्ड मेंबर्स हैं वो सभी शामिल होंगे. पाकिस्तान में भी इस वक्त हालात ठीक नहीं है और पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी भी इसपर ध्यान दे रहे हैं.
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर लगातार तैयारी कर रहा है और स्टेडियम्स का काम तकरीबन पूरा हो चुका है.
जबकि भारत सरकार ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है. BCCI ने ICC को बता दिया है कि वो टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत खेलेंगे.
यदि पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल पर नहीं मानता है, तो फिर टूर्नामेंट दूसरे देश में शिफ्ट हो सकता है. ऐसे में देखना होगा कि 29 नवंबर को क्या फैसला आता है.