पाकिस्तान टीम से बाहर 'डकमैन'... इस हरफनमौला की वापसी? फूंकेगा टीम में जान

9 June 2024

Getty, PTI, Social Media

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज (9 जून) भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा. यह मैच ग्रुप-ए के तहत न्यूयॉर्क में खेला जाएगा.

इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम में खलबली मची हुई है. पिछले 2 मुकाबलों में जीरो पर आउट होने वाले आजम खान को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.

आजम पिछले 10 मुकाबलो में 4 बार डक (जीरो) पर आउट हुए हैं. फैन्स में अब आजम को 'डकमैन' कहने लगे हैं और जमकर ट्रोल करने लगे हैं.

आजम ने अब तक 14 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 88 रन बनाए हैं. उनका औसत बेहद खराब 8.80 का रहा है. आजम एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके.

दूसरी ओर संन्यास से वापस आने वाले पाकिस्तान टीम में स्टार ऑलराउंडर इमाद वसीम पूरी तरह फिट हो गए हैं. कोच गैरी कर्स्टन ने यह जानकारी दी.

इमाद ने 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. मगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के लिए खेलने के चलते उन्होंने संन्यास से यू-टर्न ले लिया है.

अब आजम खान की जगह इमाद वसीम को प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है. जबकि मोहम्मद रिजवान विकेटकीपिंग में मोर्चा संभालते दिख सकते हैं.