14 Nov 2024
Getty, PTI, AFP, AP, Social Media
अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में चैम्पियंस ट्रॉफी होनी है, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है.
मगर इससे पहले क्रिकेट फैन्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले भारत और पाकिस्तान टीम के बीच 4 मुकाबले हो सकते हैं.
यह मैच महिला और पुरुष अंडर-19 एशिया कप में होने हैं. दोनों टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में भारत-पाकिस्तान के बीच 2 मुकाबले शेड्यूल कर दिए गए हैं.
यदि भारत और पाकिस्तान की टीमें दोनों टूर्नामेंट के सेमीफाइनल-फाइनल तक पहुंचती हैं, तो फिर क्रिकेट फैन्स को 2 मुकाबले और देखने को मिल सकते हैं.
महिला और पुरुष दोनों ही अंडर 19 एशिया कप का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया है. इसमें भारत-पाकिस्तान के बीच शुरुआती दोनों मैच 15 दिन के अंदर खेले जाएंगे.
महिला अंडर 19 एशिया कप के सभी मैच 15 से 22 दिसंबर के बीच मलेशिया में कुआलालंपुर के बायेमास ओवल में होंगे. भारत-पाकिस्तान का मैच 15 दिसंबर को खेला जाएगा.
शेड्यूल....
जबकि पुरुष अंडर 19 एशिया कप के सभी मैच 29 नवंबर से 6 दिसंबर तक दुबई और शारजाह में होंगे. यहां भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 30 नवंबर को दुबई में होगा.
शेड्यूल....