आफरीदी ने खोल दी पाकिस्तानी टीम की पोल... चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले बताई ये बड़ी कमी

17 Feb 2025

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

इससे पहले पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहीद आफरीदी ने अपनी ही टीम की पोल खोल दी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी टीम में कोई भी मैच विनर नहीं है.

शाहिद ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा- पाकिस्तान की तुलना में भारत के पास ज्यादा मैच विनर हैं. मैच विनर वह होता है जो अपने दम पर मैच जिताना जानता हो.

'पाकिस्तान की टीम में इस समय मैच विनर नहीं हैं. जिस तरह से इंजी भाई (इंजमाम उल हक) ने कहा कि मिडिल ऑर्डर भारत की ताकत रहा है जहां से आप मैच हमेशा जीतते रहे हो, जितवाते रहे हो'

'हम काफी समय से उन नंबर्स पर खिलाड़ियों को मौके दे रहे हैं लेकिन ऐसा कोई सामने आ नहीं रहा. आएं हैं लेकिन टुकड़ों में रहे हैं. वह एक एरिया भारत की तुलना में कमजोर लगता है.'

शाहिद ने कहा- हार्दिक पंड्या जैसा हमारे पास कोई खिलाड़ी (ऑलराउंडर) है नहीं. हमारे पास कभी अब्दुल रज्जाक हुआ करते थे. अब कोई नहीं है.

उन्होंने कहा कि बाबर आजम को काफी समय हो चुका है. अब उन्हें मैच विनर बनना होगा. उन्हें रोहित शर्मा और विराट कोहली से अपने खेल को बेहतर करना सीखना होगा.