चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले एक भी प्रैक्टिस मैच नहीं खेलेगी भारतीय टीम... जानिए वजह

10 Feb 2025

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को होगा. मगर टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

इसी महीने 19 फरवरी से चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 भी शुरू हो रही है. इसमें भारतीय टीम का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्‍लादेश के खिलाफ दुबई में होगा.

पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच भारतीय टीम दुबई में खेलेगी. इसके लिए वो 15 फरवरी को दुबई रवाना होगी.

चैम्पियंस ट्रॉफी में सभी टीमों को 2-2 प्रैक्टिस मैच खेलने हैं, लेकिन भारतीय टीम एक भी प्रैक्टिस मैच नहीं खेलेगी. यह जानकारी स्पोर्ट्स तक को मिली है.

दरअसल, भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाने के कारण टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत हो रहा है. टीम इंडिया को अपने मैच दुबई में खेलने हैं.

जबकि बांग्लादेश को छोड़कर बाकी 6 टीमें टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान में मौजूद रहेंगी. ऐसे में भारतीय टीम का दुबई में प्रैक्टिस मैच नहीं हो सकेगा.

भारतीय टीम का बांग्‍लादेश के साथ प्रैक्टिस मैच नहीं हो सकता था, उसी वजह से टीम इंडिया का प्रैक्टिस मैच नहीं होगा. अब रोहित ब्रिगेड 20 फरवरी को सीधे मैदान में उतरेगी.