पाकिस्तानी खिलाड़ी का बड़बोलापन... वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को दी खुली चुनौती

5 Apr 2024

Getty, PTI, Social Media

टी20 वर्ल्ड कप जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा. ऐसे में अब टूर्नामेंट को लेकर ज्यादा समय नहीं बचा है.

पाकिस्तान ने अब तक अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है. वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच 9 जून को मुकाबला होगा.

इससे पहले ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों का बड़बोलापन शुरू हो गया है. 33 साल के स्पिन ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद ने खुली चुनौती दी है.

इफ्तिखार ने जियो न्यूज़ से कहा- टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हमारा टारगेट सिर्फ भारतीय टीम और कनाडा को ही हराना नहीं है.

इफ्तिखार बोले- हम सिर्फ और सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी हासिल करना चाहते हैं. इसके लिए कोई बहाना नहीं और सिर्फ टूर्नामेंट जीतना है.

अपने कप्तान को लेकर इफ्तिखार ने खुलकर कहा- बाबर आजम दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज है और वह परिस्थिति के हिसाब से खेलता है.

उन्होंने कहा-  इससे फर्क नहीं पड़ता कि कौन छक्के लगा रहा है और कौन नहीं. अगर हर एक खिलाड़ी छक्के बरसाने लगा तो 500 रन भी बन सकते हैं.