पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय खिलाड़ी को मिली सजा, वर्ल्ड कप के बीच फटकार

07 Oct 2024

Getty, BCCI, Instagram

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने अपना पहला मैच जीत लिया. टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया.

मगर इस मैच के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के मामले में भारतीय तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी को सजा मिली है. ICC ने उन्हें लेवल-1 के अपराध में फटकार लगाई है.

अरुंधति को एक डीमेरिट पॉइंट भी दिया गया है. अरुंधति ने पाकिस्तानी पारी के दौरान निदा डार को आउट करने के बाद पवेलियन की तरफ जाने का इशारा किया था.

यह घटना पारी के आखिरी ओवर में हुई थी. अरुंधति ने इस मैच में 19 रन देकर तीन शिकार किए थे. वह भारत की तरफ से सबसे कामयाब बॉलर थी.

आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अरुंधति ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ से जुड़े आर्टिकल 2.5 का उल्लंघन किया.

यह नियम इंटनेशनल मैच के दौरान बल्लेबाज को आउट करने के बाद भाषा, प्रतिक्रिया या हावभाव के जरिए आक्रामक तरीके से उकसाने से जुड़ा है.