चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान ने फिर बदल दी तारीख! तैयार नहीं हुए स्टेडियम

22 Jan 2025

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज अगले महीने 19 फरवरी को होना है. जबकि फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

चैम्पियंस ट्रॉफी को शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है, लेकिन पाकिस्तान में अब तक स्टेडियम तैयार नहीं हुए हैं.

ऐसे में एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ICC को स्टेडियम सौंपने की तारीख बदल दी है. पहले यह तारीख 31 दिसंबर 2024 थी.

जिसे PCB ने बढ़ाकर 26 जनवरी कर दी थी. मगर अब खबर मिली है कि यह तारीख भी बढ़कर अब 5 फरवरी कर दी गई है.

पीटीआई के मुताबिक, कराची के नेशनल स्टेडियम के जनरल मैनेजर अरशद खान ने कहा कि नई इमारत का काम खत्म हो जाएगा और बाकी सुविधाएं भी जनवरी के अंत तक तैयार होंगी.

'5 फरवरी को PCB को नए सिरे से तैयार स्टेडियम का कब्जा मिल जाएगा. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की भी यही अपडेट है और पीसीबी 5 फरवरी को नियंत्रण ले लेगा.'

अरशद ने बताया कि पीसीबी ने इन दोनों स्टेडियम लाहौर और कराची के साथ रावलपिंडी स्टेडियम में सुधार पर 12 अरब पाकिस्तानी रुपये खर्च किए हैं.