चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को तगड़ा झटका... जानिए क्या है ये मामला

26 Jan 2025

पाकिस्तान की मेजबानी में अगले महीने से चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जानी है. टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को होगा, जबकि फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

पाकिस्तान को छोड़कर बाकी सभी 7 देशों ने अपनी वनडे टीम का ऐलान कर दिया है. इस बीच पाकिस्तानी टीम को बड़ा झटका लगा है.

धांसू ओपनर सईम अयूब अब चैम्पियंस ट्रॉफी से पूरी तरह बाहर होते नजर आ रहे हैं. जिसकी जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने दी है.

नकवी ने मीडिया से कहा- मैं हर दिन डॉक्टर्स से बात कर रहा हूं. कुछ दिनों में उनका (अयूब) प्लास्टर हट जाएगा. लेकिन उनके पूरे तरह से ठीक होने में अभी और समय लगने वाला है.

नकवी ने कहा- हम सिर्फ चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए उनके भविष्य और करियर को जोखिम में डालना नहीं चाहते हैं. वो हमारे अहम खिलाड़ी हैं और उनको फिट रखना चाहते हैं.

दरअसल, साउथ अफ्रीकी दौरे पर फील्डिंग के दौरान सईम अयूब का टखना मुड़ गया था. PCB ने अयूब को लंदन भेजा. जहां उनका इलाज किया गया है.

नकवी के बयान से साफ है कि सईम अयूब को अब चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तानी टीम में नहीं चुना जाएगा. ऐसे में यह पाकिस्तान के लिए तगड़ा झटका है.

बता दें कि अयूब अभी जबरदस्‍त फॉर्म में हैं.  9 वनडे मैचों में उन्‍होंने 64.37  की  औसत से 515 रन बनाए. उन्‍होंने पिछले साल नवंबर में ही वनडे में डेब्‍यू किया था.

अयूब ने पिछला वनडे मैच दिसंबर 2024 में खेला था. वो करीब डेढ़ महीने में पिछली 5 पारियों में 3 शतक लगा चुके हैं.