पाकिस्तानी फैन्स मायूस... छलके आंसू, भारत के खिलाफ मैच का VIDEO

23 Feb 2025

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार (23 फरवरी) को भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला गया, जिसमें भारत 6 विकेट से जीता.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

मुकाबले के दौरान एक ऐसा भी वाकया आया, जब पाकिस्तानी फैन्स मायूश हो गए. उनकी आंखें नम हो गईं. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

दरअसल, मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. टीम ने 9 ओवर में 1 विकेट पर 47 रन बना लिए थे. तभी अक्षर पटेल ने चीते सी फुर्ती दिखाई.

10वें ओवर में कुलदीप यादव की दूसरी बॉल पर बल्लेबाज इमाम उल हक ने मिड ऑन की तरफ हल्के हाथ से शॉट खेला और एक रन के लिए दौड़ पड़े.

मिड ऑन पर मौजूद अक्षर ने चीते सी फुर्ती दिखाई और गेंद पर झपट्टा मारकर तुरंत थ्रो किया. अक्षर ने नॉनस्ट्राइक की ओर डायरेक्ट थ्रो कर स्टम्प बिखेर दिए.

इमाम ने बचने के लिए डाइव लगाई, लेकिन उनके क्रीज के अंदर आने से पहले ही स्टम्प बिखर गए थे. ऐसे में उन्हें 10 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा.

वीडियो...

इमाम के आउट होते ही पाकिस्तानी फैन्स निराश हो गए. कुछ फैन्स की आंखें भी नम हो गईं. वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह पाकिस्तानी फैन्स मायूस दिखे हैं.

वीडियो..