'अब तो आदत सी...', भारत से हार के बाद गाना गाने लगी पाकिस्तानी टीवी एंकर

24 Feb 2025

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को हुए महामुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

मैच में विराट कोहली ने 111 गेंदों पर शतक जमाया. इस दौरान उन्होंने 7 चौके जमाए. कोहली ने वनडे क्रिकेट में 15 महीने बाद यह शतक लगाया है.

भारत से हारने के बाद पाकिस्तानी फैन्स, पत्रकार और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी मायूस नजर आए. उन्होंने जमकर अपना गुस्सा निकाला.

इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी प्लेयर शोएब मलिक और टीवी एंकर हार को लेकर गम भरे गाने गाते दिखाई दे रहे हैं.

यह वीडियो पूर्व पेसर शोएब अख्तर ने शेयर किया. इसमें मलिक ने गाना गाया- दिल के अरमां आंसुओं में बह गए. हम वफा करके भी तन्हा रह गए.

यह वीडियो पाकिस्तानी चैनल PTV के एक शो के दौरान का बताया जा रहा है. इसमें मलिक के बाद टीवी की एंकर ने भी गाने के जरिए दर्ज बयां किया.

शोएब अख्तर ने कैमरा एंकर की ओर घुमाया और गाने के लिए कहा. तब एंकर ने गाया, 'अब तो आदत सी है...' इतना गाकर वो मायूस हो जाती हैं.

वीडियो...