20 OCT 2024
Credit: GETTY/Satr Sports
एसीसी इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2024 का आयोजन ओमान में किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट के चौथे मैच में इंडिया A और पाकिस्तान A का मुकाबला अल अमेरात क्रिकेट ग्राउंड में हुआ.
मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 रनों से हराकर इस टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया.
इस मैच में रमनदीप सिंह ने पाकिस्तानी बल्लेबाज का शानदार कैच लपका. जिसको देखकर पाकिस्तानी खिलाड़ी भी चौंक गए.
पाकिस्तानी पारी के 9वें ओवर की पहली गेंद पर ओपनर यासिर खान ने मिड-विकेट की तरफ हवा में शॉट खेला. फिर बाउंड्री लाइन पर खड़े रमनदीप ने लंबी दौड़ लगाई और डाइव करते हुए कैच को पूरा किया.
रमनदीप के इस कैच से पाकिस्तानी खिलाड़ी हैरान नजर आए. रमनदीप का यह कैच सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैन्स इस कैच की खूब तारीफ कर रहे हैं.
टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते 8 विकेट खोकर 183 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तानी टीम 176 रन ही बना पाई. भारत-ए ने इस मैच को 7 रनों से जीता.
टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपना दूसरा मुकाबला 21 अक्टूबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी.