IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में बने कई रिकॉर्ड

24 Feb 2025

रोहित शर्मा ने केवल 181 पारियों में वनडे क्रिकेट में 9000 रन का आंकड़ा पार किया, जो इस आंकड़े को सबसे जल्दी हासिल करने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

विराट कोहली ने सिर्फ 287 पारियों में 14,000 रन का आंकड़ा छू लिया. उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

कुलदीप यादव ने अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अपने 300 विकेटों का आंकड़ा छू लिया है.

भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। हार्दिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4000 रन और 200 विकेट पूरे करने वाले छठे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं.

मोहम्मद शमी का ओवर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास का तीसरा सबसे लंबा ओवर भी था. बांग्लादेश के हसीबुल हुसैन और जिम्बाब्वे के तिनाशे पन्यांगरा के नाम इस टूर्नामेंट में सबसे लंबे ओवर फेंकने का रिकॉर्ड है.