09 Jan 2025
पाकिस्तान की मेजबानी में अगले महीने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जाएगी. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
8 टीमों के साथ ये टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक चलेगा. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी.
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले दुबई स्टेडियम में कम से कम एक प्रैक्टिस मैच खेलेगी.
यह मैच तैयारियों और माहौल को समझने के लिए होगा. यह प्रैक्टिस मैच किस टीम के खिलाफ और कब होगा? इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है.
यदि भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है, तो यह खिताबी मुकाबला भी दुबई में ही खेला जाएगा. वरना यह फाइनल लाहौर में होना तय है.
ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम को 3 मैच खेलने हैं. यह मुकाबले बांग्लादेश (20 फरवरी), पाकिस्तान (23 फरवरी) और न्यूजीलैंड (2 मार्च) के खिलाफ होंगे.
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में इस बार 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले (फाइनल समेत) खेले जाएंगे. सभी टीमों को 2 ग्रुप में बांटा है.