28 Feb 2025
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा के पास पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शाहिद आफरीदी का गुरूर और उनका वर्ल्ड रिकॉर्ड चकनाचूर करने का मौका है.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
भारतीय टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी में अगला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेलना है. उसके बाद 4 मार्च को सेमीफाइनल खेला जाएगा. सभी मैच दुबई में होंगे.
इस दौरान यदि हिटमैन रोहित शर्मा 13 छक्के लगाते हैं, तो वो वनडे क्रिकेट में सिक्सर किंग बन जाएंगे. यानी वनडे में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड उनके नाम होगा.
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड सालों से शाहिद आफरीदी के नाम दर्ज है. रोहित उनका यह रिकॉर्ड तोड़ने से 13 छक्के दूर हैं.
शाहिद आफरीदी के नाम 398 मैचों की 369 पारियों में 351 छक्के है, जो उन्होंने 1996 से 2015 के बीच अपने शानदार करियर में लगाए.
जबकि रोहित शर्मा के नाम 270 वनडे मैचों की 262 पारियों में उनके नाम वनडे में 339 छक्के है और वह चैम्पियंस ट्रॉफी में ही इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में सबसे ज्यादा 632 छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित के ही नाम है. उनके बाद क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 553 छक्के जमाए.