'कोहली को जगाना है तो इतना कह दो...', चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले शोएब अख्तर की सलाह

13 Jan 2025

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. हालांकि उन्होंने पर्थ टेस्ट में शतक लगाया था लेकिन इसके बाद पूरी सीरीज में वो फ्लॉप रहे. 

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

भारतीय टीम को अब चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलना है. इससे पहले पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कोहली को नींद से जगाने का उपाय बताया है.

अख्तर ने स्पोर्ट्स तक से कहा- अगर आप कोहली को नींद से जगाना चाहते हो तो बस उन्हें ये कह दो कि आपका मैच पाकिस्तान से है. मेलबर्न में उन्होंने जो पारी खेली वो देखो आप.

'उम्मीद है कि पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ऐसा ही करेंगे. हालांकि सैम अयूब चोटिल हैं. मैं चाहता था कि वो फखर जमां के साथ ओपनिंग करें लेकिन ऐसा नहीं हो पाएगा.'

अख्तर ने कहा- भारत-पाकिस्तान दोनों ही फेवरेट टीमें हैं. मुझे तगड़ी टक्कर की उम्मीद है. दोनों टीमों को अब जगना होगा. लेकिन मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान जीते.

'भारतीय टीम मजबूत है. बुमराह अकेले ही सबकुछ कर सकते हैं.' बुमराह को लेजेंड बताते हुए अख्तर बोले- उनकी पीठ में चोट लगी लेकिन उन्होंने टीम को नीचे नहीं आने दिया.

बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में मुकाबला खेला जाएगा. इसी मैदान पर 2021 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को हराया था.