02 Dec 2024
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में होनी है. BCCI ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है. ऐसे में विवाद थम नहीं रहा है.
Photo: Getty, PTI, AFP, AP, BCCI
क्या टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर होगा या फिर पाकिस्तान से मेजबानी छिनेगी? इसका फैसला ICC को करना है. आज तक को पता चला है कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) हाइब्रिड मॉडल के लिए मान गया है, लेकिन उसकी शर्त है कि वो भविष्य में ICC टूर्नामेंट के लिए भारत दौरे पर नहीं जाएगा.
हालांकि PCB की इस बात से पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर नाराज हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी टीम को भारत जाना चाहिए और वहां उन्हें मारकर (हराकर) आना चाहिए.
अख्तर ने कहा- आपको मेजबानी के अधिकार और रेवेन्यू का भुगतान हो रहा है. ये ठीक है. पाकिस्तान का रुख भी सही है. उन्हें एक मजबूत स्थिति बनाए रखनी चाहिए थी, क्यों नहीं?
अख्तर ने कहा- मेरा मानना है कि भारत में जाकर उससे खेलो, उसे हराओ और वहीं पर मारकर आओ. मैं यह भी जानता हूं कि हाइब्रिड मॉडल पहले ही साइन हो चुकी थी.
वीडियो...