फूट-फूटकर रोया पाकिस्तानी दिग्गज... लाइव टीवी पर कह दी ये बात, VIDEO

10 June 2024

Credit: Credit Name

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत खराब नजर आ रही है.

उसे अमेरिका के बाद भारत के हाथों करारी शिकस्त मिली. भारत के खिलाफ पाकिस्‍तानी टीम 120 रनों का टारगेट चेज नहीं कर सकी.

इसी बीच पाकिस्‍तान क्रिकेट में सियासत के मुद्दे पर बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर बासित अली एक टीवी शो में फूट फूटकर रोने लगे.

पूर्व बल्लेबाज बासित ने कहा- हम यहां पर बैठकर बात करें तो हमें गद्दार बोला जाता है. कहा जाता है कि हम देश के खिलाफ बोल रहे हैं.

53 साल के बासित अली ये बोलते हुए रोने लग गए कि वो पाकिस्‍तानी थे और पाकिस्‍तानी ही र‍हेंगे. उनका यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

बासित ने कहा- ये लोग ज्‍यादती करते हैं. बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, शादाब को जब मैंने अंडर-19 में चुना था, वो बच्‍चे थे.

19 टेस्ट और 50 वनडे खेल चुके बासित ने कहा- आप उनके साथ इस तरह कर रहे हैं. तकलीफ वाली बात है. इन्‍हें मुल्‍क का ख्‍याल नहीं है.