पाकिस्तानी 'चाचा' के साथ ऋषभ पंत ने बीच मैदान में किया कुछ ऐसा, VIDEO वायरल

10 June 2024

Credit: Getty/ICC/Social Media

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के एक महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों से पराजित किया.

भारतीय टीम के लिए ऋषभ पंत ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और 42 रनों की पारी खेली.

ऋषभ पंत विकेटकीपिंग के दौरान भी छाए. पंत ने विकेट के पीछे तीन कैच पकड़े.

पंत ने विकेटकीपिंग के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद के साथ मजाक भी किया.

इफ्तिखार स्ट्राइकर एंड पर बल्ले को क्रीज में टिकाए हुए थे. मगर पंत ने इफ्तिखार के बल्ले को हवा में उठा दिया.

पंत ये बताना चाहते थे कि यदि इफ्तिखार क्रीज से बाहर रहेंगे तो उन्हें आउट कर दिया जाएगा.

बता दें कि इफ्तिखार अहमद 'चाचा' के नाम से फेमस हैं. इफ्तिखार पाकिस्तान के लिए वनडे में शतक जड़ने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं.

इफ्तिखार ने एशिया कप 2023 में नेपाल के खिलाफ मैच में शतक लगाया था. उस समय उनकी उम्र 32 साल और 361 दिन थी.